पटवारी पद पर चयन की योग्यता में बड़ा परिवर्तन, राजस्व मंडल अजमेर ने जारी किया बड़ा आदेश, देखे विस्तृत रिपोर्ट


अजमेर
राजस्थान में अब पटवारी बनने के सपने देख रहे हजारो बेरोजगारों के लिए आज विभाग ने एक बड़ा आदेश जारी किया है, अब पटवारी बनने के लिए 12 वी नही स्नातक पास होना जरूरी होगा, राजस्थान में पटवारी भर्ती को विज्ञप्ति जारी होने से पूर्व यह आदेश लाखों बेरोजगारों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा और आज राजस्व विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को इस सम्बमध मे आदेश जारी कर दिया है।